The Lallantop

अल्लू अर्जुन हुए रिहा, जेल में कटी पूरी रात, बाहर आते ही बहुत कुछ बोले!

Allu Arjun bail: शनिवार, 14 दिसंबर की सुबह करीब 6:40 पर Allu Arjun हैदराबाद की चंचलगुडा जेल से बाहर आए. उन्हें रिसीव करने के लिए अल्लू अर्जुन के पिता और फेमस फिल्म प्रोड्यूसर अल्लू अरविंद के साथ-साथ उनके ससुर कंचरला चंद्रशेखर सेंट्रल जेल पहुंचे थे.

post-main-image
अल्लू अर्जुन जेल से हुए रिहा (फोटो साभार: आजतक)

पूरी रात जेल में बिताने के बाद तेलुगु सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun bail) आज सुबह जेल से रिहा हो गए हैं. शनिवार, 14 दिसंबर की सुबह करीब 6:40 पर वे हैदराबाद की चंचलगुडा जेल से बाहर आए. उन्हें रिसीव करने के लिए अल्लू अर्जुन के पिता और फेमस फिल्म प्रोड्यूसर अल्लू अरविंद के साथ-साथ उनके ससुर कंचरला चंद्रशेखर सेंट्रल जेल पहुंचे थे. बता दें कि तेलंगाना हाई कोर्ट ने एक्टर अल्लू अर्जुन को शुक्रवार को ही अंतरिम जमानत दे दी थी. लेकिन जमानत के कागजात देर रात जेल अधिकारियों के पास पहुंचे. जिसकी वजह से उन्हें पूरी रात जेल में ही गुजारनी पड़ी. जेल नियमों के मुताबिक, कैदियों को रात में रिहा नहीं किया जा सकता.

जेल से छूटने के बाद अल्लू अर्जुन जुबली हिल्स स्थित अपने घर पहुंचे. वहां मीडिया से बातचीत करने के दौरान उन्होंने अपने फैन्स का शुक्रिया अदा करते हुए कहा-

“आपके प्यार और सपोर्ट के लिए बहुत बहुत धन्यवाद. मैं अपने सभी फैन्स को धन्यवाद देना चाहता हूं. चिंता की कोई बात नहीं है. मैं ठीक हूं. मैं कानून का पालन करने वाला नागरिक हूं और मैं सहयोग करूंगा. मैं एक बार फिर (पीड़ित) परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करना चाहता हूं. यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना थी. जो हुआ उसके लिए हमें खेद है. मैं समर्थन के लिए परिवार के साथ हूं मैं जो कुछ भी कर सकता हूं मैं उनके लिए करूंगा…बहुत-बहुत शुक्रिया.”

दरअसल, 4 दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थिएटर में पुष्पा-2 के प्रीमियर शो के दौरान भगदड़ गई थी. इसी भगदड़ में दम घुटने से रेवती नाम एक महिला की मौत हो गई थी. इस मामले में अल्लू अर्जुन, उनकी सिक्योरिटी टीम और सिनेमाघर मैनेजमेंट के खिलाफ केस दर्ज किया गया था. इसी सिलसिले में अल्लू अर्जुन को शुक्रवार सुबह उनके घर से गिरफ़्तार कर लिया गया. इसके बाद उन्हें निचली अदालत ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. 

इसके बाद अल्लू अर्जुन ने हाईकोर्ट में अपील की थी. शुक्रवार को हाई कोर्ट ने उन्हें अंतरिम जमानत दे दी. हाई कोर्ट ने कहा कि भगदड़ की घटना के लिए एक्टर को जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता है क्योंकि वे जरूरी अनुमति के बाद मूवी के प्रीमियर में गए थे. अल्लू अर्जुन को ये अंतरिम जमानत चार हफ्तों के लिए मिली है. हाई कोर्ट ने उन्हें 50 हजार रुपये का निजी बॉन्ड जमा करने का आदेश दिया है.

सूत्रों के मुताबिक पुष्पा स्टार अल्लू अर्जुन की रिहाई से पहले उन्होंने पूरी रात जेल में बिताई. अल्लू अर्जुन कैदी नंबर ‘7697’ थे. उन्होंने पूरी रात कथित तौर पर चंचलगुडा जेल की फर्श पर सोकर बिताई. उनकी रिहाई के बाद से उनके फैंस खुश नजर आ रहे हैं.

वीडियो: सोशल लिस्ट : अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी और अंतरिम जमानत के बीच Pushpa 2 और मामले को लेकर क्या बहस चली?