इस शुक्रवार बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपए जल कर राख हो जाएंगे. उस पापा (मूवी माफ़िया डैडी) की परी (जो ब्रिटिश पासपोर्ट रखती है) के लिए. क्योंकि पापा साबित करना चाहते हैं कि उनकी रॉम-कॉम बिम्बो एक्टिंग कर सकती है. इस फ़िल्म की सबसे बड़े कमी है इसकी कास्टिंग. ये नहीं सुधरेंगे. कोई आश्चर्य नहीं कि स्क्रीन्स आजकल साउथ और हॉलीवुड फिल्मों को दी जा रही हैं. जब तक मूवी माफिया के पास पावर है, बॉलीवुड का कुछ नहीं हो सकता.
कंगना के 'गंगूबाई काठियावाड़ी' के फ्लॉप वाले कमेंट पर आलिया ने भगवत गीता सुना दी
पिछले कुछ वक्त से आलिया भट्ट को लगातार डिस कर रही हैं कंगना.
कंगना रनौत. आज कल अपनी फिल्मों से ज़्यादा अन्य एक्टर्स और उनकी फिल्मों पर की गई टिप्पणियों के लिए सुर्खियों में रहती हैं. हाल ही में उन्होंने दीपिका की फ़िल्म 'गहराइयां' का लगभग रिव्यू ही कर डाला था. दीपिका के अलावा आलिया भट्ट भी कंगना के निशाने पर बनी रहती हैं. कंगना अक्सर आलिया को भला-बुरा सुनाती ही रहती हैं. कुछ दिनों पहले जब आलिया की अपकमिंग फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' का ट्रेलर रिलीज़ हुआ तब भी कंगना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लंबी चौड़ी स्टोरी डाली थी. उन्होंने लिखा था,
कंगना एक दूसरी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखती हैं- बॉलीवुड माफ़िया पापा जिन्होंने अकेले ही फिल्म इंडस्ट्री के पूरे वर्क कल्चर को बर्बाद किया है. उन्होंने कई बड़े डायरेक्टर्स को इमोशनली बरगलाकर अपनी औसत चीज़ को उनके कमाल के सिनेमा पर थोपा है. इस रिलीज़ के बाद इसका एक और उदाहरण आपके सामने होगा. इस शुक्रवार एक बड़ा हीरो और महान डायरेक्टर भी इस मैनिपुलेशन के शिकार बनने वाले हैं.
"भगवान कृष्ण ने गीता में कहा है- 'कर्म कर फल की चिंता मत कर'. मैं बस इतना ही कहना चाहूंगी."अपने ऊपर कंगना द्वारा की गई टिप्पणियों को लेकर आलिया भट्ट ने जवाब दिया है. हाल ही में आलिया 'गंगूबाई काठियावाड़ी' के नए गाने 'मेरी जान' को लॉन्च करने कलकत्ता गईं. वहां मीडिया ने उनसे कंगना के कमेंट्स के बारे में पूछा. PTI न्यूज़ एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक आलिया ने श्रीमद भगवत गीता को कोट करते हुए कहा,
# आलिया की नकल करने वाली बच्ची के वीडियो पर भी भड़कीं थीं कंगना
सोशल मीडिया पर कुछ दिनों पहले एक वीडियो फैल रहा था. जिसमें एक छोटी बच्ची आलिया भट्ट की फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ के एक सीन को कॉपी करती दिखती है. इस वीडियो पर भी कंगना ने अपना गुस्सा ज़ाहिर किया. इंस्टा स्टोरी पर ये वीडियो शेयर करते हुए कंगना ने लिखा था,”सरकार को ऐसे सभी पैरेंट्स के खिलाफ सख्त एक्शन लेना चाहिए, जो ऐसी फिल्म के प्रमोशन से पैसा कमाने के लिए बच्चों का उत्पीड़न कर रहे हैं जो एक मशहूर वेश्या और उसके दलाल की बायोपिक है. जिन्होंने अपनी ताकत बढ़ाने के लिए पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू को लड़कियां सप्लाई की थीं. महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी जी कृपया इस पर एक्शन लें.”इसके बाद उन्होंने एक और इंस्टा स्टोरी में उस बच्ची वाले वीडियो पर कमेंट किया, जो आप नीचे लगे स्क्रीनग्रैब में पढ़ सकते हैं-
'गंगूबाई काठियावाड़ी’ आधारित है हुसैन ज़ैदी की किताब ‘माफिया क्वींस ऑफ मुंबई’ पर. संजय लीला भंसाली डायरेक्टेड ये फिल्म 25 फरवरी को रिलीज़ होगी. दूसरी तरफ कंगना 27 फ़रवरी से ऑल्ट बालाजी के रियलिटी शो 'लॉक अप' को होस्ट करती नज़र आएंगी.