The Lallantop

तारों के नीचे से पाकिस्तान में घुसने का बदला चीन ने सलमान से ले लिया है

देखिए क्या किया है इस फिल्म के साथ.

post-main-image
सलमान खान की फिल्म बजरंगी भाईजान चीन में रिलीज़ होने जा रही है.
चीन में रहने वाले सलमान खान के फैंस के लिए खुश होने का टाइम आ गया है. भाई की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'बजरंगी भाईजान' इंडिया में रिलीज़ होने के दो साल बाद अब चाइना में रिलीज़ होने जा रही है. हालांकि सलमान फैंस के लिए एक बुरी या यूं कहें कि अचंभित करने वाली बात भी सामने आई है. ये बात फिल्म की कमाई (आमिर की फिल्म 'दंगल' की चाइना में जबरदस्त कमाई करने के बाद) से बिल्कुल भी नहीं जुड़ी है. मामला है फिल्म के टाइटल मतलब चाइनीज़ नाम का, जिस नाम से फिल्म चाइना में रिलीज़ होने वाली है.
इंडिया में ऐसे रिली़ज़ हुई थी बजरंगी भाईजान.
इंडिया में ऐसे रिली़ज़ हुई थी बजरंगी भाईजान.

अब देखो अगर फिल्म के हिंदी नाम 'बजरंगी भाईजान' को विदेशी ऑडियंस के लिए की बेहतर समझ के लिए लिए ट्रांसलेट करना चाहें तो मामला बनेगा 'Bajrangi Brother'/ 'Bajrangi Bro’/ 'Bajrangi Uncle'. लेकिन अगर चाइना की एक वेबसाइट Douban जो (IMDB का चाइनीज़ वर्ज़न है) की माने तो कबीर खान की डायरेक्टेड इस फिल्म का नाम रखा गया है 'लिटल लोलिता मंकी किंग' (Little Lolita Monkey King). अब फिल्म को ये वाहियात नाम देने के पीछे कारण क्या हो सकता है ये तो भगवान ही जाने.
फिल्म के इस पोस्टर को ध्यान से देखिए.
फिल्म के इस पोस्टर को ध्यान से देखिए.

अगर आप ये नाम का झोल दरकिनार भी कर दें तो फिल्म के पोस्टर पर लिखे कलाकारों के नाम देखकर आंखें चौंधिया जाएंगी. यहां पर करीना कपूर, हर्षाली मल्होत्रा और नवाजुद्दीन सिद्दीकी के नाम गलत लिखे हैं. मामला यहीं थम जाए तो बात हो. लेकिन नहीं फोर्जरी और भी है. फिल्म के स्टारकास्ट वाली लिस्ट में इमरान हाशमी का भी नाम नज़र आ रहा है और वो भी गलत. आप खुद ही देख लीजिए.
अब आप ही देखिए और तय करिए कि इस मसले पर क्या किया जा सकता. हमारा पेशेंस जवाब दे रहा है.
अब आप ही देखिए और तय करिए कि इस मसले पर क्या किया जा सकता. हमारा तो पेशेंस जवाब दे रहा है.

अभी यही देखकर आंख से खून टपकना बंद नहीं हुआ था कि एक और चाइनीज़ पेज पर ध्यान चला गया. इसका नाम कुछ 136514 जैसा है. ये भाईसाब ने फिल्म के नाम को एक कदम और आगे बढ़ाकर 'लिटल लोलिता मंकी गॉड अंकल' (Little Lolita Monkey God Uncle) कर दिया है.
आप देखते जाइए.
आप देखते जाइए.

साथ में सलमान खान का नाम 'Sahlman Sally Khan', नवाजुद्दीन सिद्दीकी का नाम 'Wazuding Siddiqui', और इमरान हाशमी का नाम 'Ellen Hasmi'बताया गया है.
सलमान खान की ये फिल्म चाइना में रिलीज़ होने जा रही है.
सलमान खान की ये फिल्म चाइना में रिलीज़ होने जा रही है.

मतलब साफ है. बॉलीवुड के हमारे स्टार्स को चाइना में पहचानने वाले उतने ही लोग हैं, जितने इंडिया में सलमान खान को ना जानने वाले.


वीडियो देखें:
ये भी पढ़ें:

सलमान खान की वो फिल्म जिसकी स्क्रीनिंग राष्ट्रपति भवन में हुई थी

'संजय लीला भंसाली ने करणी सेना से ज़्यादा मेरी भावनाएं आहत की हैं' : सलमान खान

एक टिपिकल सलमान खान फिल्म को पहचानने के 8 तरीके क्या हैं!

#हैशटैग के 10 बरस पूरे हो गए हैं और सलमान खान का इससे भी लेना-देना है

बचपन से जवानी तक सलमान खान की 'पर्सनल हिस्ट्री'