The Lallantop

दिग्गज अभिनेता अनुपम श्याम का निधन, घर-घर में मशहूर थे 'प्रतिज्ञा' के ठाकुर सज्जन सिंह

मल्टी ऑर्गन फेलियर की वजह से मुंबई के अस्पताल में ली आखिरी सांस.

post-main-image
छोटे पर्दे के नामी कलाकार अनुपम श्याम का मल्टी ऑर्गन फेलियर की वजह से निधन हो गया. (फाइल फोटो इंडिया टुडे)
टीवी और बॉलीवुड के जाने-पहचाने चेहरे अनुपम श्याम का निधन हो गया. 63 साल के अनुपम पिछले काफी समय से बीमारियों से जूझ रहे थे. पिछले कुछ दिनों से मुंबई के अस्पताल में भर्ती थे. मल्टी ऑर्गन फेलियर की वजह से उन्होंने अंतिम सांस ली. अनुपम श्याम को पिछले साल भी किडनी से जुड़ी बीमारियों के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनके इलाज में आर्थिक तंगी भी आड़े आ रही थी. उनके भाई अनुराग ने बताया था कि पैसों की कमी की वजह से डायलिसिस भी रोक देना पड़ा था. पत्रकार और फ़िल्ममेकर रामचंद्रन समेत कई लोगों ने अनुपम श्याम के इलाज के लिए लोगों से मदद मांगी थी. इसके बाद कई बॉलीवुड सितारे मदद के लिए आगे आए थे. सोनू सूद और मनोज वाजपेयी ने भी अनुपम श्याम की मदद की थी. दृश्यम फिल्म्स के मनीष मुंद्रा ने भी दो लाख रुपए की आर्थिक मदद की पेशकश की थी. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी 20 लाख रुपए सहायता करने की घोषणा की थी. उनके दोस्त एक्टर यशपाल शर्मा ने बताया कि अनुपम श्याम के आखिरी वक्त में उनके दोनों भाई अनुराग और कंचन भी अस्पताल में मौजूद थे. अनुपम श्याम के निधन पर तमाम लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की. सोशल मीडिया पर भी उन्हें याद किया गया.   तीन दशक लंबे करियर में अनुपम श्याम ‘बैंडिट क्वीन’ के अलावा आठ ऑस्कर अवॉर्ड्स जीतने वाली हॉलीवुड फिल्म ‘स्लमडॉग मिलेनियर’ में भी काम कर चुके हैं. 2009 में वो ‘मन की आवाज़ प्रतिज्ञा’ सीरियल में ठाकुर सज्जन सिंह के किरदार में नज़र आए थे. इस नकारात्मक लेकिन पावरफुल किरदार ने खासी लोकप्रियता बटोरी थी. उन्होंने इसके अलावा नौ और धारावाहिकों में काम किया है. उत्तर प्रदेश के रहने वाले अनुपम श्याम ने लखनऊ के भारतेंदु अकादमी ऑफ़ ड्रामा आर्ट्स से बाक़ायदा ऐक्टिंग की बारीकियां सीखी थी. उन्होंने ‘सरदारी बेगम’ (1996), ‘दुश्मन’ (1998), ‘कच्चे धागे’ (1999), ‘परज़ानिया’ (2005), गोलमाल (2006), ‘स्लमडॉग मिलियनेर (2008), मुन्ना माइकल (2017) जैसी फ़िल्मों में भी काम किया है. टीवी पर आख़िरी बार अनुपम श्याम ‘कृष्णा चली लंदन (2018 से 2019) में दिखाई दिए थे.