The Lallantop
Logo

लल्लनटॉप अड्डा: आचार्य प्रशांत ने इजरायल-फिलिस्तीन युद्ध, LGBTQ और वेगानिज्म पर क्या कहा?

आचार्य प्रशांत अपनी साफगोई और सीधे चुभने वाली बात कहने के लिए जाने जाते हैं. IIT, IIM में पढ़ाई कर चुके हैं. UPSC भी क्रेक कर लिया था. लेकिन अंत में चुना आध्यात्म. क्यों चुना? किस वजह से बाकी सब छोड़ा, सब पूछा है हमने.

आचार्य प्रशांत अपनी साफगोई और सीधे चुभने वाली बात कहने के लिए जाने जाते हैं. IIT, IIM में पढ़ाई कर चुके हैं. UPSC भी क्रेक कर लिया था. लेकिन अंत में चुना आध्यात्म. क्यों चुना? किस वजह से बाकी सब छोड़ा, सब पूछा है हमने. कहां? लल्लनटॉप अड्डे पर. इजराइल-फलस्तीन युद्ध, वीगनिज्म (करूण शाकाहार), LGBTQIA+ सब पर बोले हैं वो. उनकी बात सुनकर एक व्यक्ति ने काउंटर सवाल भी ऐसा पूछा कि पूरा हॉल तालियों से गूंज गया. आचार्य प्रशांत ने उसका क्या जवाब दिया? सब कुछ लिख कर ही बता देंगे तो Spoiler नहीं हो जाएगा. वीडियो देखिए. Regret नहीं करेंगे, विद्या रानी कसम.