पश्चिम बंगाल के पश्चिम मेदिनीपुर जिले में एक बीजेपी समर्थक महिला ने आरोप लगाया है कि उसके साथ तृणमूल कांग्रेस (TMC) के कार्यालय के अंदर गैंगरेप किया गया. महिला का कहना है कि गांव के प्रधान लक्ष्मी शीट ने अपने सहयोगी के साथ इस घटना को अंजाम दिया. आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज हो गया है. बदले में आरोपी लक्ष्मी शीट और उनके सहयोगी ने भी महिला के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है. इस घटना को लेकर TMC और BJP के बीच राजनीतिक बयानबाजी शुरू हो गई है.
TMC ऑफिस में BJP की महिला समर्थक से 'गैंगरेप' का दावा, आरोपी ने भी पीड़िता पर FIR कराई
महिला के पति का आरोप है कि 9 मार्च को उसकी पत्नी को टीएमसी कार्यालय बुलाया गया, जहां आरोपी ने अपने साथी के साथ मिलकर पीड़िता के साथ बलात्कार किया.
.webp?width=360)
इंडिया टुडे के अनुपम मिश्र की रिपोर्ट के मुताबिक पीड़िता ने अपनी शिकायत में कहा है कि उसे और उसके पति को नारायणगंज गांव के प्रधान लक्ष्मी शीट और टीएमसी द्वारा संचालित पंचायत निशाना बना रहे थे. महिला के पति का आरोप है कि 9 मार्च को उसकी पत्नी को टीएमसी कार्यालय बुलाया गया, जहां प्रधान लक्ष्मी शीट और उनके सहयोगी ने पीड़िता के साथ 'बलात्कार' किया.
दूसरी तरफ गांव प्रधान लक्ष्मी शीट ने इन आरोपों को पूरी तरह से खारिज कर दिया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी जानबूझकर उन्हें झूठे मामले में फंसाने की साजिश कर रही हैं. लक्ष्मी शीट ने भी पुलिस में एक अलग FIR दर्ज करवाई है. इसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उन्हें धमकाया और झूठे केस में फंसाने की कोशिश की.
पुलिस का कहना है कि महिला और लक्ष्मी शीट दोनों की शिकायतों के आधार पर जांच शुरू की जा रही है.
राजनीतिक बयानबाजीइस मामले पर TMC की प्रतिक्रिया भी सामने आई है. पार्टी के ज़िला अध्यक्ष सुजय हाजरा ने कहा कि TMC महिलाओं के प्रति किसी भी तरह की बदसलूकी को बर्दाश्त नहीं करती. उन्होंने यह भी कहा कि यदि महिला के आरोपों में सच्चाई पाई जाती है, तो पार्टी लक्ष्मी शीट के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी.
दूसरी तरफ बीजेपी पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगा रही है. बीजेपी ने आरोप लगाया कि पश्चिम मेदिनीपुर पुलिस ने जांच तब शुरू की जब बीजेपी कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. बीजेपी विधायक अग्निमित्रा पॉल ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि TMC के पार्टी कार्यालय 'बलात्कार के अड्डे' बन चुके हैं.
बीजेपी ने घोषणा की है कि स्थानीय परीक्षाओं के खत्म होते ही वो पश्चिम मेदिनीपुर ज़िला मजिस्ट्रेट के कार्यालय के बाहर बड़ा विरोध प्रदर्शन करेगी.
वीडियो: TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने पीएम मोदी पर ये क्या कह दिया?