The Lallantop

गुरुग्राम में जूते चुराते स्विगी डिलीवरी ब्वॉय का वीडियो वायरल, Swiggy वाले क्या बोले?

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि डिलीवरी ब्वॉय दबे पांव सीढ़ियां चढ़ कर ऊपर आता है और फिर फ्लैट के बाहर रखे जूते को तौलिये में लपेट कर वहां से फरार हो जाता है.

post-main-image
जूते चुराते डिलीवरी ब्वॉय का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.

गुरुग्राम में स्विगी इंस्टामार्ट (swiggy instamart) के डिलीवरी ब्वॉय (delivery boy) द्वारा जूता चुराने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. वीडियो 9 अप्रैल का बताया जा रहा है. वायरल वीडियो में डिलीवरी ब्वॉय एक फ्लैट के बाहर रखे जूते चुराते नजर आ रहा है. इस घटना का CCTV फुटेज सोशल सािट X पर रोहित अरोड़ा नाम के एक यूजर ने शेयर किया है. 11अप्रैल को किए गए एक पोस्ट में उन्होंने दावा किया कि डिलीवरी ब्वॉय ने जो जूते चुराए हैं वो उनके दोस्त के हैं. इस बीच, रोहित की शिकायत पर स्विगी ग्राहक सेवा केंद्र की ओर से प्रतिक्रिया भी आई है.

वायरल वीडियो में डिलीवरी ब्वॉय को सीढ़ियों से ऊपर चढ़ते देखा जा सकता है. जिसके बाद वह फ्लैट का डोर बेल बजाता है. दरवाजे के पास कुछ जूते रखे हुए नजर आ रहे हैं. डिलीवरी ब्वॉय थोड़ी देर तक उन जूतों को निहारता है. कुछ देर बाद एक महिला दरवाजा खोल कर सामान ले लेती है. सामान डिलीवर करने के बाद वह कुछ सीढ़ियां उतर कर कुछ पल के लिए वहां खड़ा हो जाता है. इसके बाद वह अपने सिर पर रखे तौलिये से अपना चेहरा पोंछता है. फिर इधर- उधर नजर दौड़ाने के बाद वो दोबारा दबे पांव सीढ़ियां चढ़ कर ऊपर आता है और फिर फ्लैट के बाहर रखे जूते को तौलिये में लपेट कर वहां से फरार हो जाता है.

ये भी पढ़ें - जर्मनी में पुलिस बिना पैंट के ड्यूटी करने को मजबूर, वीडियो वायरल, वजह जान तरस आ जाएगा

रोहित ने X पर घटना का वीडियो शेयर करते हुए लिखा,
स्विगी की  पिकअप और ड्रॉप सेवा. एक डिलीवरी बॉय ने मेरे दोस्त के (नाइकी) के जूते ले लिए और उन्होंने उसका संपर्क भी साझा नहीं किया.

ऑनलाइन पोस्ट किए जाने के बाद डिलीवरी ब्वॉय की इस हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. जिसके बाद इस वीडियो पर स्विगी की भी प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने लिखा,

 हाय रोहित, हम अपने डिलीवरी पार्टनर्स से बेहतर की उम्मीद करते हैं. हम डायरेक्ट मैसेज पर बात करते हैं ताकि हम आपको बेहतर सहायता प्रदान कर सके

 

स्विगी की इस प्रतिक्रिया पर एक X यूजर ने लिखा,

कम से कम घटना की जिम्मेदारी लें और NIKE के जूते के पैसे वापस करें. वो सस्ते नहीं हैं और इस तरह उन्हें गंवाना ठीक नहीं है.

 

रोहित ने वीडियो के कमेंट सेक्शन में एक स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा है कि उन्होंने व्यक्तिगत रूप से X पर स्विगी केयर्स को मैसेज किया था, लेकिन उन्हें कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली.

 

 

इस वीडियो को X पर अब तक 80,000 से ज्यादा लोग देख चुके हैं.

 

 

वीडियो: IPL 2024: कोलकाता से जीती चेन्नई, मैच के बाद धोनी और गंभीर की ये फोटो वायरल क्यों हो गई?