The Lallantop

बदला लेने का इससे घटिया तरीका आपने कभी नहीं देखा होगा

अहमदाबाद का किस्सा. बदला लेने की वजह थी बीवी पर गुस्सा.

post-main-image
ये हद्द की इन्तेहां हैं. ये एक इश्क में खौराए हुए आशिक से भी खतरनाक आदमी की कहानी है.
मियां-बीवी की लड़ाई हुई. लड़ाई ऐसी, जैसी घर-घर में होती है. तू-तू, मैं-मैं जैसी. मियां का दिमाग ज्यादा खराब हो गया. लड़ाई के बाद बीवी से बदला लेना था. सिर्फ बीवी से नहीं, उसके पूरे खानदान से. तो अपने ससुर जी यानी बीवी के पापा के 'वैसे' वाले फोटो वायरल कर दिए. पूरी कथा-कहानी सुन लो. अहमदाबाद में रहने वाले एक मियां बीवी थे. कुछ बतकही हो गई. मियां जी का गुस्सा एकदम फायर कर गया. बीवी पर इतना गुस्सा था कि बीवी के पापा से बदला ले लिया. ससुर जी की 'अश्लील' फोटोज व्हाट्सऐप कर दी करीब 200 रिश्तेदारों को. उसके बाद सोशल मीडिया पर भी वो सारी फोटो फैला दीं. ससुर जी की थू-थू हो रही है. ससुर जी का हो गया दिमाग खराब. जब पुलिस को अपनी बात बताई, पुलिस ने केस दर्ज ही नहीं किया. तो परेशान होकर ससुर जी ने अपनी अर्जी ले कर हाई कोर्ट पहुंच गए. लेकिन दामाद वकील है. ससुर जी को डाउट रहा होगा कि यहां भी उनको सही फैसला नहीं मिलेगा. लेकिन फिलहाल कोर्ट ने ससुर जी की याचिका लिख ली है.
अभी तो ये भी पता चलना बाकी है कि वो फोटो ससुर जी की असली फोटो थीं या मोर्फ्ड. फैसला जब आए जो आए. लेकिन ससुर जी के साथ वाकई बहुत गलत हुआ. दामाद ने ऐसा किया क्यों, इसका जवाब भी सिर्फ वो ही दे सकता है.