The Lallantop

जिस मेट्रो स्टेशन पर प्रेमी जोड़े को पीटा गया था, अब वहां एक और कांड हो गया है

स्टेशन पर भयानक भीड़ थी उस वक्त.

post-main-image
मेट्रो स्टेशन पर अब मां-बेटे को गोली लगने की खबर आ रही है.
कलकत्ता मेट्रो से हर दूसरे दिन कोई खतरनाक खबर आ जाती है. कुछ दिन पहले मेट्रो से सफर कर रहे एक कपल को एक-दूसरे के ज़्यादा करीब होने के चलते पीट दिया गया था. वहीं से अब ये खबर आ रही है कि मेट्रो सिक्योरिटी में लगे आरपीएफ (रेलवे पुलिस फोर्स) के जवान की बंदूक से चली गोली स्टेशन पर खड़े एक लड़के और उसकी मां को लग गई. ये सब हुआ उसी दमदम मेट्रो स्टेशन पर जहां जोड़े को पीटे जाने वाली घटना हुई थी.
8 जून को 9 साल का सप्तर्षी अपनी मां संगीता बासु के साथ टिकट काउंटर पर खड़ा था. दोपहर के तकरीबन दो बज रहे होंगे. तभी मेट्रो सिक्योरिटी में लगे एक जवान की शिफ्ट खत्म हुई. वो अपनी सर्विस गन अपने रिप्लेसमेंट डी.के. मीना नाम के जवान को देकर गया था. पर फिर कुछ ऐसा हुआ कि इसी बंदूक से दो गोली निकलीं और लड़के के पैर और उसकी मां के बाजू में लग गईं.
ये घटना शुक्रवार दोपहर 2-3 बजे के तकरीबन घटी, जिस समय मेट्रो में काफी भीड़ थी.
ये घटना शुक्रवार दोपहर 2-3 बजे के तकरीबन घटी, जिस समय मेट्रो में काफी भीड़ थी.

अब सवाल उठता है कि ये गोली चली कैसे? तो आनंद बाज़ार पत्रिका की खबर के मुताबिक उस जवान का वॉलेट जमीन पर गिर गया था. उसे उठाने के लिए झुकते वक्त उसने अपना बंदूक झटके के साथ जमीन पर रख दिया. इससे उसकी लोडेड बंदूक का सेफ्टी कैच खुल गया और गोली चल गई और पास ही खड़े मां-बेटे को लग गई. घटना के बाद मेट्रो स्टेशन पर अफरातफरी का माहौल बन गया. हालांकि इस पर फौरन काबू पा लिया गया और मेट्रो सर्विस को रुकने नहीं दिया गया. आसपास मौजूद लोगों का कहना है कि जब ये घटना हुई तब वहां अच्छी-खास भीड़ थी.
घायल मां-बेटे को तुरंत एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया. शाम तक दोनों को डिस्चार्ज भी कर दिया गया. मेट्रो अधिकारियों का कहना है कि इस घटना के आरोपी जवान को सस्पेंड कर दिया गया है और मामले की जांच भी की जा रही है.


ये भी पढ़ें:
रजनीकांत की फिल्म 'काला' ऑनलाइन लीक हो गई है!
उसने लॉटरी खरीदी, नहीं खुली, फिर भी करोड़पति बन गया, और फिर दोबारा वही सब हुआ
दिल्ली वाले विराट कोहली का कान भी तोड़ ले गए!
आलिया भट्ट ने अमिताभ की तारीफ में एक महा मिस्टेक कर दी



वीडियो देखें: मध्य प्रदेश की मंडियों में इंतजार और गर्मी से चार किसान मर गए