गुजरात के सूरत जिले में मारुति इंडस्ट्रीज की एक बड़ी क्रेन दूसरी क्रेन पर गिर गई. इस हादसे में क्रेन ड्राइवर की मौत हो गई. यह घटना मारुति इंडस्ट्रीज के मांगरोल प्लांट में हुई. इस घटना का एक CCTV वीडियो भी सामने आया है. पुलिस ने मामले में FIR दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
सूरत में कंस्ट्रक्शन के दौरान छोटी क्रेन पर गिरी बड़ी क्रेन, ड्राइवर की दर्दनाक मौत
घटना सोमवार, 30 दिसंबर की है. सूरत के मोलवन गांव में मारुति इंडस्ट्रीज में क्यूरी मशीनरी लगाई जा रही थी. यह मशीन खदान के समय उपयोग में ली जाती है. इस हादसे का CCTV सोशल मीडिया पर वायरल है.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, घटना सोमवार, 30 दिसंबर की है. सूरत के मोलवन गांव में मारुति इंडस्ट्रीज में क्यूरी मशीनरी लगाई जा रही थी. यह मशीन खदान के समय उपयोग में ली जाती है. इसे फिट करने के लिए कंपनी ने दो क्रेन किराए पर ली थी.
इस दौरान बड़ी क्रेन मशीन को उठाकर दूसरी जगह शिफ्ट कर रही थी. वजन अधिक होने के कारण जमीन धंसने से क्रेन अनियंत्रित होकर पलट गई और उसका अगला हिस्सा सामने खड़ी छोटी क्रेन पर जा गिरा.
इस दौरान छोटी क्रेन पूरी तरह से पिचक गई. दुर्घटना में छोटी क्रेन के ड्राइवर शाहिद पठान की मौत हो गई. यह पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई. इस दौरान एक अन्य कर्मचारी भी बड़ी क्रेन की चपेट में आने से बाल-बाल बच गया.
शाहिद के घरवालों ने बताया कि उसकी उम्र अभी 22 साल थी. वह अपने परिवार का अकेला कमाने वाला व्यक्ति था. उसके परिवार में मां और दो बहनें हैं.
बीती 25 दिसंबर को गुजरात के देवभूमि द्वारका जिले में ओखा बंदरगाह पर क्रेन गिरने से 3 मजदूरों की मौत हो गई थी. मामले में जिला कलेक्टर जी.टी. पंड्या ने बताया था कि ओखा बंदरगाह पर काम चल रहा था. तभी यह हादसा हुआ. इसमें दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई थी. वहीं एक अन्य मजदूर की अस्पताल में मौत हुई. यह निर्माण कार्य गुजरात मैरीटाइम बोर्ड द्वारा कराया जा रहा था.
वीडियो: 100 फीट ऊंचाई से मजदूरों पर आ गिरी क्रेन, अबतक 17 मजदूरों ने गंवाई जान