The Lallantop

इंग्लैंड के नए राजा चार्ल्स को किस नाम से बुलाया जाएगा?

एलिजाबेथ ने अपने पिता की मौत के बाज महज 25 साल की उम्र में सत्ता संभाल ली थी.

post-main-image
अब किंग चार्ल्स संभालेंगे गद्दी (फोटो- आजतक)

गुरूवार, 8 सितंबर देर रात इंग्लैंड(England) की महारानी एलिजाबेथ II (Queen Elizabeth II)  का 96 साल की उम्र में निधन हो गया. जानकारी के मुताबिक वो कुछ समय से बीमार चल रही थीं और डॉक्टरों की निगरानी में थीं. बता दें एलिजाबेथ (Queen Elizabeth) इंग्लैंड में सबसे लंबे समय तक शासन करने वाली महारानी हैं. उन्होंने ब्रिटेन पर 7 दशक तक शासन किया. अब एलिजाबेथ (Queen Elizabeth) के बड़े बेटे चार्ल्स (Charles III) गद्दी संभालेंगे. नियमों के मुताबिक एलिजाबेथ के निधन के तुरंत बाद ही 73 साल के चार्ल्स को नया राजा घोषित कर दिया गया है. बता दें कि महारानी एलिजाबेथ ने अपने पिता King George VI की मौत के बाज महज 25 साल की उम्र में सत्ता संभाल ली थी. वहीं चार्ल्स ब्रिटिश सिंहासन पर बैठने वाले सबसे ज्यादा उम्र के व्यक्ति बन जाएंगे.

किंग चार्ल्स III के नाम से जाने जाएंगे

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक लंदन के St James's Palace में जल्द ही वरिष्ठ सांसदों, सिविल सर्वेंट्स, मेयर के बीच ऑफियशियल तौर पर चार्ल्स को राजा बना दिया जाएगा. फिलहाल उनके राज्याभिषेक के लिए कोई तारीख तय नहीं की गई है. नियमों के हिसाब से अब उन्हें किंग चार्ल्स III के नाम से जाना जाएगा. उनका पूरा नाम है चार्ल्स फिलिप आर्थर जॉर्ज. 

पत्नी कमिला को मिलेगी ये उपाधि

ब्रिटेन के शाही परिवार का एक और जरूरी नियम है. वो ये कि राजा की पत्नी को प्रिंसेस कॉनसर्ट की उपाधि दी जाती है. अब क्योंकि चार्ल्स राजा बन गए हैं तो ऐसे में उनकी पत्नी कमिला को ये दर्जा दिया जाएगा.  कमिला के पास कोई संवैधानिक अधिकार नहीं होता. पिछले 1000 सालों से इस परंपरा का पालन किया जा रहा है. अपनी प्लेटिनम जुबली पर एलिजाबेथ ने भी ये इच्छा जाहिर की थी कि जब चार्ल्स राजा बनेंगे तो कैमिला रानी बनेंगी. उन्होंने उम्मीद जताई थी कि हर कोई कैमिला का भी समर्थन करेगा.

चार्ल्स के राजा बनने के साथ ही अनके उत्तराधिकारी की चर्चा भी होने लगी है. माना जा रहा है कि चार्ल्स और दिवंगत राजकुमारी डायना के सबसे बड़े बेटे प्रिंस विलियम चार्ल्स के बाद गद्दी संभालेंगे. उन्होंने डचेस ऑफ कैम्ब्रिज केट शादी की है.

2.23 किलो का ताज पहनेंगे 

बता दें 900 सालों से लंदन के वेस्टमिन्स्टर ऐबी में ताजपोशी होती आ रही है. पहली बार विलियम द कॉन्करर को वहां ताज पहनाया गया था. चार्ल्स इस लिस्ट में 40वें शख्स होंगे.  उन्हें सेंट एडवर्ड्स क्राउन पहनाया जाएगा जिसका वजन 2.23 किलो है. 

राजा बने चार्ल्स अपने शौक के चलते हमेशा से सुर्खियों में रहे हैं. उन्हें गाड़ियों का काफी शौक है. वो एक पर्यावरण प्रेमी भी हैं. एक बार बीबीसी से बातचीत में चार्ल्स ने कहा था कि उनकी एस्टन मार्टिन कार वो पेट्रोल या डीजल से नहीं बल्कि वाइन और चीज़ से चलती है. 

देखें वीडियो- दुनियादारी: महारानी एलिजाबेथ ने क्राउन के लिए अपने सबसे प्यारे बैटे तक को नहीं बख्शा था, जानें पूरा मामला