खैर ये बच्चा अब मिल गया है. सेना के कामगाटमे एक्सरसाइज फील्ड की एक बिल्डिंग में ये बच्चा मिला. हफ्ते भर से बच्चा भूखा-प्यासा था. लेकिन डॉक्टर्स का कहना है कि उसकी हालत अच्छी है.

Source- REUTERS
पूरे जापान में सोशल मीडिया में इस बात पर हल्ला मच गया था. लोग मां-बाप को कोस रहे थे. बच्चे के बाप का कहना था हम तो बस उसे सुधारना चाहते थे तो जंगल में छोड़ दिया. लौट के आए तो लड़का मिला नहीं. सेना जंगलों में उसको तलाश रही थी. ये जगह जिस जगह है वहां खतरनाक भालू रहते हैं. रात का टेम्परेचर गिरकर 7 डिग्री सेल्सियस पहुंच जाता है. और बच्चे ने सिर्फ एक जींस- टी शर्ट पहन रखी थी.

Source- REUTERS
दो सौ के लगभग सेना के लोग घोड़ों पर सवार होकर जंगल में उसे तलाश रहे थे. आखिर उनकी मेहनत सफल हुई.