50 साल के एक आदमी की पीठ में सींग निकल आया. ये कोई मजाक नहीं है. असल में ऐसा हुआ. ब्रिटिश मेडिकल जर्नल केस रिपोर्ट के मुताबिक, जब वो व्यक्ति डॉक्टर के पास पहुंचा, तो मालूम हुआ कि उसे एक तरह का स्किन ट्यूमर है, जो प्रोटीन केरेटिन का बना हुआ है.
पीठ पर सींग समझकर नजरअंदाज करता रहा, हकीकत जानकर होश उड़ गए
अब डॉक्टरों ने उसकी सींग को हटा दिया है.

डेली मेल के मुताबिक, उस आदमी को 3 साल पहले पीठ पर एक पपड़ी नज़र आई थी. पर उसने नज़रअंदाज कर दिया था. वही पपड़ी आगे चलकर एक 'ड्रैगन हॉर्न' की तरह ऊभर आई, जिसकी लंबाई 5.5 इंच है और चौड़ाई 2.3 इंच है. इसके बाद वो अस्पताल पहुंचा, तो मालूम हुआ कि उसे एक तरह का स्किन कैंसर है.
कैंसर रिसर्च UK के मुताबिक, इस तरह के केस में ड्रैगन हॉर्न बनने के पहले ही इसका इलाज किया जाता है, जो कि नहीं करवाया गया. खैर. उस हॉर्न पर टेस्ट किया गया, तो पता चला कि ये एक तरह का कैंसर है, जो स्क्वैमस सेल कार्सिनोमा (एससीसी) नाम से जाना जाता है.
खबरों के मुताबिक, ये हॉर्न शुरुआत में छोटा और पपड़ीनुमा होता है. स्क्वैमस सेल कार्सिनोमा आमतौर पर उस हिस्से पर होता है, जो हिस्सा सूरज के संपर्क में आता है. लेकिन उस व्यक्ति का कहना है कि वो सूरज की रोशनी में जाता नहीं है, और जितना वो जानता है, उसके परिवार में स्किन कैंसर का कोई इतिहास नहीं रहा है.
हालांकि डॉक्टरों ने उसकी सींग को हटा दिया है. डॉक्टरों का कहना है कि ये ज्यादातर चेहरे या कान पर निकलते हैं. पर ये स्किन कैंसर में क्यों निकलते हैं, ये बात अब तक साफ नहीं हो पाई है.
वीडियो देखें: 5 साल की करोड़पति यूट्यूबर की हर तरफ़ चर्चा