The Lallantop

स्कूल के बहाने घर से चलीं 8वीं की छात्राएं साउथ कोरिया निकल गईं, BTS को देखने!

घटना तमिलनाडु के तांतोनीमलई नगर की है. बीती 4 जनवरी को तीनों लड़कियां घर से स्कूल जाने के लिए निकली थीं. लेकिन वापस नहीं आईं. घरवालों ने जब स्कूल में पूछा तो पता चला कि वे तीनों स्कूल गई ही नहीं.

post-main-image
साउथ कोरिया में BTS कॉन्सर्ट देखने के लिए तीनों अपने घर से निकल गई. (फ़ोटो/सोशल मीडिया)

BTS. नाम तो सुना ही होगा. साउथ कोरिया का बहुत फेमस बैंड ग्रुप है. पूरी दुनिया में इस बैंड और इसके सदस्यों के दीवाने मिल जाएंगे. लेकिन भारत में दीवानों के भी दीवाने मिलते हैं. तमिलनाडु के करूर ज़िले की तीन लड़कियां. सरकारी स्कूल में कक्षा आठवीं में पढ़ती हैं. वे साउथ कोरिया में BTS कॉन्सर्ट देखने के लिए अपने घर से निकल गईं. बिना माता-पिता को बताएं. उन्होंने पुलिस में शिकायत करवाई तो पता चला कि तीनों लड़कियां एक रेलवे स्टेशन पर खाना खाने के लिए उतरी थीं, लेकिन उनकी ट्रेन वहां छूट गई.

इंडिया टुडे से जुड़े प्रमोद माधव की रिपोर्ट के मुताबिक़ घटना तांतोनीमलई नगर की है. बीती 4 जनवरी को तीनों लड़कियां घर से स्कूल जाने के लिए निकली थीं. लेकिन वापस नहीं आईं. घरवालों ने जब स्कूल में पूछा तो पता चला कि वे तीनों स्कूल गई ही नहीं. माता-पिता ने पुलिस में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई. उनकी शिकायत के आधार पर तलाश शुरू की गई. दो टीमें बनाई गईं. बस स्टॉप, रेलवे स्टेशनों पर CCTV देखे गए.

रिपोर्ट के मुताबिक़ लड़कियों को तमिलनाडु के करूर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में चढ़ते हुए देखा गया था. इससे पुलिस को पता चल गया कि उनको किडनैप नहीं किया गया है. इसके बाद रेलवे पुलिस ने तुरंत सभी रेलवे स्टेशनों पर लड़कियों पर नज़र रखने के लिए अलर्ट जारी कर दिया. फिर तीनों को कटपडी जंक्शन पर देखा गया और पुलिस ने उन्हें बचा लिया.

फ़ोन में देखे थे BTS के Video

लड़कियों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने अपने माता-पिता के फ़ोन में BTS के गाने देखे और सुने थे. उसके बाद तीनों ने उनका कॉन्सर्ट देखने का फैसला लिया. और कोरिया जाने के लिए घर से निकल गईं. इसके लिए उन्होंने घर से कुछ पैसे भी लिए थे. कॉन्सर्ट का सामान खरीदने के लिए. लेकिन बाद में उन्हें एहसास हुआ कि इतने से पैसों में वो कोरिया नहीं पहुंच सकतीं, इसलिए वापस आने का फैसला लिया.

जानकारी के मुताबिक़ कटपडी जंक्शन पर तीनों खाना लेने के लिए उतरी थीं, लेकिन उनकी ट्रेन छूट गई और वो वहीं फंस गईं. बाद में वहां के यात्रियों को एहसास हुआ कि लड़कियां खो गई हैं, इसलिए उन्होंने पुलिस को इसकी जानकारी दी. पुलिस ने पहले लड़कियों को जिला अधिकारी के सामने पेश किया, फिर उन्हें  काउंसलिंग के लिए भेजा गया. और बाद में माता-पिता को सौंप दिया गया.

BTS क्या है? 

BTS की शुरुआत 13 जून 2013 को हुई थी. 5 स्ट्रीट लड़कों ने मिलकर इसकी शुरुआत की थी. BTS साउथ कोरिया का बैंड था, लेकिन धीरे-धीरे ये पश्चिमी और दक्षिण एशियाई देशों में फ़ेमस हो गया. इस बैंड को ‘BTS आर्मी’ और ‘बंगटन सोनीओंडन’ ( Bangtan Sonyeondan) भी कहते हैं. इंस्टाग्राम पर BTS के 7 करोड़ 40 लाख से भी ज़्यादा फॉलोवर्स हैं. अब इस बैंड में 7 लड़के हैं. दावा किया जाता है कि ये सभी अपने सॉन्ग खुद ही लिखते हैं और खुद ही इनका प्रोडक्शन भी करते हैं. BTS के फ़ेमस गाने हैं- 
- ‘No More Dream’
-  ‘Wings’
-  ‘N.O.’
-  ‘Skool Luv Affair’ 
ये लिस्ट आगे भी बहुत लंबी है.

ये भी पढ़ें: दुनिया का सबसे धुआंधार बैंड BTS, गाना छोड़ कोरिया की मिलिट्री क्यों जॉइन कर रहा है?

वीडियो: BTS बैंड अगले दो साल तक कोरीयन सेना को अपनी सेवाएं देगा, जानिए क्या है इसके पीछे की वजह