2018 के चिटफंड घोटाला मामले (Chit Fund Scam Case) में CBI ने रविवार, 4 सितंबर को TMC विधायक सुबोध अधिकारी (Subodh Adhikari) के घर पर रेड मारी. साथ ही सुबोध के भाई और कांचरापाड़ा के मेयर कमल अधिकारी (Kamal Adhikari) के घर पर भी तलाशी ली गई. CBI के सूत्रों ने बताया कि विधायक और उनके परिवार के सदस्यों से छह घंटे से ज्यादा समय तक पूछताछ की गई.
चिटफंड घोटाला: TMC विधायक सुबोध अधिकारी के घर पहुंची CBI, घंटों हुई पूछताछ
इससे पहले CBI ने मामले में TMC नेता राजू साहनी को गिरफ्तार किया था. CBI के मुताबिक साहनी, सुबोध अधिकारी के करीबी सहयोगी हैं.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक CBI ने चिटफंड मामले में कोलकाता (Kolkata) और नॉर्थ 24 परगना जिले में 6 अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की. इसी दौरान रविवार की सुबह CBI हलीशहर स्टेशन रोड पर सुबोध के अपार्टमेंट में पहुंची. इसी दौरान उनके कोलकाता के पाइकपारा, दक्षिणारी और बीटी रोड स्थित फ्लैटों की भी तलाशी ली गई. सुबोध अधिकारी की पत्नी रिंकू के मुताबिक CBI ने पाइकपारा फ्लैट से बैंक और जीवन बीमा के दस्तावेज समेत कई जरूरी फाइलें जब्त कर ली हैं. उन्होंने बताया कि CBI ने सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक तलाशी ली.
इससे पहले CBI ने मामले में TMC नेता राजू साहनी को गिरफ्तार किया था. केंद्रीय जांच एजेंसी के मुताबिक राजू साहनी TMC विधायक के करीबी सहयोगी हैं. अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक अपने पति के साहनी से कथित संबंधों के बारे में पूछे जाने पर रिंकू ने बताया-
वो दोनों हलीशहर निवासी हैं. अगर आप एक जगह रहते हैं तो कुछ दोस्ती तो होगी ही. उनके बीच पार्टी से संबंधित बातचीत होती थी और कुछ नहीं.
वहीं मेयर कमल अधिकारी ने पूछताछ में कहा-
मुझे साहनी या चिट फंड कंपनी के बारे में कुछ नहीं पता है. ये मेरे और मेरी पार्टी के खिलाफ राजनीतिक साजिश है. छापेमारी में भी कुछ नहीं निकला. लेकिन मैं जांच में सहयोग करने को तैयार हूं.
CBI ने आरोप लगाया है कि साहनी बर्धमान की चिटफंड फर्म सनमर्ग कोऑपरेटिव के बोर्ड के सदस्य थे. इस कंपनी पर लगभग एक दशक पहले निवेशकों को धोखा देने का आरोप लगा था. CBI ने बताया कि कंपनी से साहनी की एक फर्म के खाते में करीब 20 लाख रुपये ट्रांसफर किए गए. वहीं साहनी ने दावा किया है कि उनके घर से बरामद 80 लाख रुपये उनके नहीं हैं.
जुलाई के आखिरी हफ्ते में पार्थ चटर्जी और अनुब्रत मंडल जैसे बड़े TMC पदाधिकारियों को गिरफ्तार किया गया था. ED ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे और डायमंड हार्बर के सांसद अभिषेक बनर्जी से भी पूछताछ की है. चिटफंड मामले में CBI की जांच अब भी जारी है.
देखें वीडियो- करोड़ों के नोटों के बाद ईडी ने बंगाल में मंत्री के घर में एडमिट कार्ड, उम्मीदवारों की लिस्ट ढूंढ ली?