The Lallantop

दुर्गा पूजा से लौट रहीं नाबालिग दलित युवतियों से गैंगरेप, 6 में से 4 आरोपी गिरफ्तार

घटना का पता चलने के बाद लड़कियों के परिजनों ने अगले दो दिनों तक पंचायत स्तर पर मामले को सुलझाने का प्रयास किया. जिसके बाद रविवार देर शाम में पुलिस शिकायत दर्ज कराई गई.

post-main-image
घटना में शामिल चार नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है (तस्वीर-@policepalamau)

झारखंड के पलामू जिले में दुर्गा पूजा मेले से घर लौट रही दो नाबालिग लड़कियों के साथ कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार का मामला सामने आया है. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने 13 अक्टूबर को दी. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पीड़ित लड़कियों को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेजा गया है.

इंडिया टुडे से जुड़े सत्यजीत कुमार की रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना 11 अक्टूबर को नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र में हुई. लेकिन घटना का पता रविवार की शाम को तब चला जब पुलिस अधिकारी ने इस बारे में जानकारी दी. मामले में जानकारी देते हुए उप-विभागीय पुलिस अधिकारी (छतरपुर) अवध यादव ने बताया, 

‘दलित परिवार की दो लड़कियां शुक्रवार को सरायडीह में नौडीहा पूजा मेले से घर लौट रही थीं. इस दौरान छह बदमाशों ने उन्हें रास्ते में रोक लिया. आरोपियों ने लड़कियों के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. आरोपियों से किसी तरह छूटकर घर पहुंचीं दोनों लड़कियों ने अपने परिवार वालों को घटना की जानकारी दी.’

पुलिस अधिकारी ने आगे बताया,

‘घटना का पता चलने के बाद अगले दो दिनों तक पंचायत स्तर पर मामले को सुलझाने का प्रयास किया गया. जिसके बाद रविवार देर शाम में पुलिस शिकायत दर्ज कराई गई.’

शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. पुलिस कार्रवाई पर पलामू एसपी रेशमा रमेशन ने बताया, 

‘घटना में शामिल चार नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. आरोपियों के कबूलनामे के आधार पर अगर और नाम सामने आते हैं तो पुलिस और गिरफ्तारियां करेगी.’

रिपोर्ट के मुताबिक, मामले की जांच जारी है और पीड़ित लड़कियों को मेडिकल जांच के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज और अस्पताल भेजा गया है. वहीं, घटना में शामिल छह में से चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों में से एक आरोपी कथित तौर पर ग्राम प्रधान का बेटा बताया जा रहा है. अन्य दो आरोपियों की तलाशी की जा रही है.

वीडियो: पीएम मोदी का दिया मुकुट मंदिर से चोरी, विदेश मंत्रालय ने बांग्लादेश को चिट्ठी में क्या लिखा?