अमेरिका में भारत के राजदूत रह चुके पूर्व IFS अधिकारी तरणजीत सिंह संधू ने मंगलवार, 19 मार्च को BJP का दामन थाम लिया. BJP के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े और भाजपा के राष्ट्रीय सचिव मनजिंदर सिंह सिरसा की मौजूदगी में तरणजीत सिंह संधू ने BJP की सदस्यता ग्रहण की.
BJP में शामिल होने के बाद तरणजीत सिंह संधू ने कहा,
पीएम मोदी की प्रेरणा से बीजेपी पार्टी ज्वाइन कर रहा हूं. आज देश में तेजी से विकास हो रहा है और देश में जो विकास हुआ है, वह विकास अमृतसर तक भी पहुंचना चाहिए जो गुरु की नगरी है, मेरा होम टाउन है.
चर्चा है कि BJP अमृतसर से संधू को अपना उम्मीदवार बना सकती है.
तरणजीत सिंह संधू बीते 10 सालों से प्रधानमंत्री मोदी के साथ काम कर रहे थे. उनका अमृतसर से गहरा रिश्ता है. तरणजीत सिंह Shiromani Gurdwara Parbandhak Committee (SGPC) के संस्थापक सदस्य तेजा सिंह समुंदरी के पोते हैं और गुरु नानक देव विश्वविद्यालय के संस्थापक कुलपति बिशन सिंह समुंद्री के पुत्र हैं.