The Lallantop
Logo
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

Live: लोकसभा चुनाव 7 चरणों में, 4 जून को मतगणना

लल्लनटॉप के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. आज तारीख है 16 मार्च 2024. दिन की हरबड़ी खबर पर अपडेट पाने के लिए बने रहें हमारे साथ. 

post-main-image
दिन की हर खबर का अपेडट
LIVE UPDATES
4:15 PM
मार्च 16, 2024

बिहार में सात चरणों में होगी वोटिंग

बिहार में लोकसभा की 40 सीटें हैं.

4:09 PM
मार्च 16, 2024

तारीखों की घोषणा के साथ ही देश भर में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है

7 चरणों में देश की 543 लोकसभा सीटों के लिए चुनाव कराए जाएंगे. इनमें से 84 सीट SC के लिए और 47 सीट ST के लिए आरक्षित है.

4:05 PM
मार्च 16, 2024

1 जून को सांतवें और आखिरी चरण का मतदान होगा

1 जून को सांतवें और आखिरी चरण का मतदान होगा 

4:00 PM
मार्च 16, 2024

सातों चरणों की तारीख

फ़ेज 1 - 19 अप्रैल
फ़ेज़ 2 - 29 अप्रैल
फ़ेज़ 3 - 7 मई
फ़ेज़ 4 - 13 मई
फ़ेज़ 5 - 20 मई 
फ़ेज़ 6 - 25 मई
फ़ेज़ 7 - 1 जून 
 

3:59 PM
मार्च 16, 2024

26 अप्रैल को दूसरे चरण का मतदान

7 चरणों में चुनाव होंगे 

3:55 PM
मार्च 16, 2024

लोकसभा चुनाव: पहले चरण का मतदान होगा 19 अप्रैल को, 4 जून को वोटों की गिनती

7 चरणों में होंगे चुनाव

3:53 PM
मार्च 16, 2024

चार राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हुआ

चार जून को आएंगे चार राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के नतीजे

3:31 PM
मार्च 16, 2024

शिकायत मिलते ही 100 मिनट में मौके पर पहुंचेगी टीम

सी-विजिल ऐप में किसी को शिकायत करनी है, कहीं पैसा या गिफ्ट बांटी जा रही है. बस फोटो खींचिए और हमें भेजिए. आप कहां खड़े हैं हम जान जाएंगे. 100 मिनट के भीतर अपनी टीम भेजकर शिकायत का निराकरण करेंगे.

3:28 PM
मार्च 16, 2024

16 जून को लोकसभा का कार्यकाल पूरा होगा

सीईसी राजीव कुमार ने कहा कि करीब 50 करोड़ पुरुष 47 करोड़ से ज्यादा महिलाएं मतदान करेंगे. 1.8 करोड़ पहली बार मतदाता, 88.40 लाख दिव्यांग, 19.01 लाख सैनिक सुरक्षा कर्मी, 48000 थर्ड जेंडर वोटर्स हैं. उन्होंने कहा कि हम मतदाता सूची बनाने और सुधार की प्रक्रिया में भी राजनीतिक दलों का सहयोग लेते हैं. ड्राफ्ट रोल दिखाकर राय लेकर हमने सबसे सॉलिड मतदाता सूची तैयार की है. 

3:28 PM
मार्च 16, 2024

85+ उम्र वालों और दिव्यांगों के लिए घर से वोट की सुविधा

85 साल से ज्यादा उम्र वाले जितने वोटर हैं और जो दिव्यांग वोटर्स हैं उनके वोट हम घर जाकर लेंगे. नॉमिनेशन से पहले उनके घर फॉर्म पहुंचाएंगे. इस बारे पूरे देश में यह व्यवस्था एकसाथ लागू होगी.
 

3:20 PM
मार्च 16, 2024

1.82 करोड़ फर्स्ट टाइम वोटर्स

49.7 करोड़ मेल, 47 करोड़ फीमेल हैं. 1.82 करोड़ फर्स्ट टाइम वोटर्स हैं. 18-29 साल के 19.74 करोड़ वोटर्स हैं. ये सभी अपना फ्यूचर खुद तय करेंगे. 88.4 लाख लोग दिव्यांग हैं और वो वोट डालेंगे. 82 लाख लोग 85 साल से ऊपर हैं. 2.18 लाख 100 साल से ज्यादा उम्र के हैं. 48 हजार ट्रांसजेंडर्स हैं.

3:04 PM
मार्च 16, 2024

लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान

लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान 

2:59 PM
मार्च 16, 2024

लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान

चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस 

7:08 PM
मार्च 15, 2024

इलेक्टोरल बॉन्ड पर बोले राहुल गांधी, ये जबरन वसूली का सबसे बड़ा रैकेट है

इलेक्टोरल बॉन्ड पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी की पहली प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि इलेक्टोरल बॉन्ड जबरन वसूली का सबसे बड़ा रैकेट है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पॉलिटिकल फंडिंग में पारदर्शिता लाने की बात करते हुए इलेक्टोरल बॉन्ड को लागू किया था. आज सच्चाई सबके सामने है. उन्होंने कहा कि CBI और ED कोई जांच नहीं करते. बल्कि भारतीय जनता पार्टी के लिए वसूली का काम करते हैं और उसी पैसे से बाकी पार्टियों को तोड़ा जाता है. 

6:53 PM
मार्च 15, 2024

ED ने बीआरएस लीडर के कविता को गिराफ्तर किया

दिल्ली शराब नीति घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय ने बीआरएस लीडर के कविता को गिरफ्तार कर लिया है. तेलंगाना की पूर्व मुख्यमंत्री केसीआर की बेटी हैं के कविता. ईडी ने हैदराबाद से किया गिरफ्तार. सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि के कविता को दिल्ली लाएगी ED. 

6:47 PM
मार्च 15, 2024

लोकसभा चुनावः सपा ने 7 सीटों के लिए उम्मीदवारों का एलान किया

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए समाजवादी पार्टी ने 7 सीटों के लिए उम्मीदवारों का एलान किया. पार्टी ने बिजनौर, नगीना, मेरठ, अलीगढ़, हाथरस और लालगंज सीट के लिए उम्मीदवार घोषित किए. भदोही सीट से तृणमूल कांग्रेस का उम्मीदवार होगा. बिजनौर से यशवीर सिंह, नगीना से मनोज कुमार, मेरठ से श्री भानु प्रताप सिंह, अलीगढ़ से श्री बिजेंद्र सिंह, हाथरस से जसवीर सिंह बाल्मिक और लालगंज से दरोगा सरोज सपा के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे. 

5:04 PM
मार्च 15, 2024

तृणमूल कांग्रेस के सांसद अर्जुन सिंह और दिब्येंदु अधिकारी बीजेपी में शामिल

तृणमूल कांग्रेस के सांसद अर्जुन सिंह और दिब्येंदु अधिकारी बीजेपी में शामिल हुए. बता दें कि अर्जुन सिंह पश्चिम बंगाल के बैरकपुर से मौजूदा सांसद है. हालांकि उन्हें तृणमूल कांग्रेस ने इस बार टिकट नहीं दिया था. शुक्रवार को उन्होंने भाजपा का दामन थाम लिया. वहीं सुवेंदु अधिकारी के भाई दिब्येंदु अधिकारी भी भाजपा में शामिल हो गए हैं. 

4:37 PM
मार्च 15, 2024

आज शाम 6.30 बजे होगा बिहार कैबिनेट का विस्तार

बिहार में नीतीश कुमार की नेतृत्व वाली एनडीए सरकार की कैबिनेट का विस्तार आज. कुल 21 मंत्रियों का शपथ ग्रहण. इनमें से 12 मंत्री जनता दल यूनाइटेड के होंगे.