“सखी सइयाँ तो खूबई कमात हैं, महंगाई डायन खाए जात है”, साल 2010 में आई ‘पीपली लाइव’ फिल्म के एक गाने में ये बोल सुनने को मिले थे. तब लोगों को लगा कि महंगाई तो सच में डायन है. सच में आपकी मेहनत से जमा की गई पूंजी को खाने लगती है. आपने अक्सर सुना होगा कि तब का 10 हजार बहुत होता था. लेकिन ये 10 हजार तब ‘बहुत’ और आज इतना ‘कम’ कैसे हो गया? साथ ही जानते हैं कि आज अगर आपके पास एक करोड़ रुपये हैं, तो 10, 20 या 30 साल बाद क्या मामला होगा?
जीवन भर जोड़ा पैसा आज हुआ एक करोड़, लेकिन 10 साल बाद इसकी क्या कीमत होगी?
पहले ये महंगाई का टंटा समझते हैं. SEBI और तमाम इंवेस्टमेंट वाली वेबसाइट्स में एक चीज देखने मिलती है, Inflation calculator. यानी महंगाई का ‘गुणा-भाग’ करने वाला कैलकुलेटर.

पहले ये महंगाई का टंटा समझते हैं. SEBI या तमाम इन्वेस्टमेंट वाली वेबसाइट्स में एक चीज देखने मिलती है. इन्फ्लेशन कैलकुलेटर. यानी महंगाई का ‘गुणा-भाग’ करने वाला कैलकुलेटर. इसमें आप महंगाई की दर के हिसाब से आज और आज से 10-20 साल बाद खर्च की कीमत निकाल सकते हैं.
इससे पता चलता है कि अगर आज आप किसी चीज पर 10 हजार रुपये खर्च करते हैं. तो सात फीसद महंगाई दर के हिसाब से आज से 10 साल बाद इसी के लिए आपको करीब 19,671 रुपये खर्च करने होंगे. वहीं 20 साल बाद इसके लिए कुछ 38,696 रुपये देने होंगे. और तीस साल बाद कीमत होगी करीब 76,122 रुपये.
यानी अगर आप आज अपनी तिजोरी में 10 हजार रुपये रखें. और सोचें कि 20 साल बाद इसे निकालूं. तब पता चलेगा कि जो चीजें 10 हजार में मिल जाती थीं, उनकी कीमत करीब चार गुना हो चुकी होगी. और आपके 10 हजार में वो चीज नहीं मिलेगी. यानी महंगाई डायन सच में रुपये की वैल्यू को खा जाती है.
ये भी पढ़ें: Rolls Royce शोरूम में हुई थी बेइज्जती, भारतीय कारोबारी ने गजब बदला लिया...
अब बात करते हैं करोड़ों की?अब बात करते हैं कि एक करोड़ की वैल्यू आज से कई दशकों बाद कितनी होगी. अगर 7 फीसद की महंगाई दर के हिसाब से कैलकुलेट करें, जो चीज आज आपको एक करोड़ रुपये में मिल जाती है. वही आज से दस साल बाद करीब दोगुनी कीमत- एक करोड़ 96 लाख रुपये में मिलेगी. वहीं 20 साल बाद इसी दर में उसकी कीमत होगी, कुछ 3.6 करोड़ रुपये. और तीस साल बाद आपको यही एक करोड़ की चीज मिलेगी, 7.6 करोड़ रुपये में.
यानी अगर आज आप अपनी तिजोरी में एक करोड़ रुपये रखें, तो उसकी वैल्यू हर दशक महंगाई के साथ कम होती जाएगी.
वीडियो: महंगाई के आंकड़ों के पीछे आखिर क्या झोल है?