जेंग ये सो (Zheng Yi Sao), वो औरत जिनके कारण चीन को यूरोप की सरकारों के सामने घुटने टेकने पड़े. जिन्होंने तीन देशों की सेनाओं को युद्ध में हराया. जिनके पति की मौत के बाद उनकी सत्ता चली गई और लुटेरों ने एक महिला को नेता मानने से इनकार कर दिया. तो उन्होंने एक ठंडी खामोशी बरती. और कुछ बरस बाद गद्दी वापस पाईं. लेकिन कैसे? उन्होंने अपने बेटे से ही शादी कर ली. इस औरत ने जिन शर्तों पर समर्पण किया, आप सुनकर चौंक जाएंगे. वीडियो देखें.