केरल की रहने वाली एक्टिविस्ट रेहाना फातिमा के खिलाफ तीन साल पहले हुए एक केस को केरल हाई कोर्ट ने खारिज कर दिया है. साल 2020 में उनका एक सेमी-न्यूड वीडियो वायरल हुआ था, जिस पर काफी बवाल हुआ था. रेहाना पर POCSO एक्ट, IT एक्ट और जुवेनाइल जस्टिस एक्ट की धाराओं के तहत केस हुआ था. रेहाना के खिलाफ इस केस को केरल हाई कोर्ट ने खारिज कर दिया है. कोर्ट ने कहा है कि न्यूडिटी का मतलब हमेशा अश्लीलता नहीं होता.
ज़नाना रिपब्लिक: बच्चों से Nude Painting कराने को लेकर महिला पर दर्ज हुआ था केस, कोर्ट ने ये बात कह खारिज कर दिया!
हाई कोर्ट ने महिला के खिलाफ पूरा केस ही ख़ारिज कर दिया.