लल्लनटॉप के राजविक्रम और हनी World Energy Week 2025 की विशेष कवरेज लेकर आए हैं. पेट्रोलियम और गैस मंत्रालय के तहत आयोजित इस कार्यक्रम का आयोजन गेल और ऑयल इंडिया की साझेदारी के तहत आयोजित किया गया था. इस पहल की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने की है. लल्लनटॉप ने अमेरिका, ईरान और इराक जैसे देशों के प्रतिनिधियों से बातचीत में टिकाऊ और ऊर्जा कुशल समाधानों पर चर्चा की. क्या-क्या दिखा एनर्जी वीक में, जानने के लिए देखें राजविक्रम और हनी की ये ग्राउंड रिपोर्ट.