The Lallantop
Logo

संसद में आज: प्रियंका को बोलने से किसने रोका, निर्मला ने अंग्रेजी में क्या-क्या कहा?

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इमरजेंसी का जिक्र करते हुए मीसा एक्ट पर विपक्ष की बैठी आरजेडी को भी सुना दिया.

ये हिंदी अंग्रेजी वाला विवाद जाने कब खत्म होगा. होगा भी कि नहीं, इसकी कोई गारंटी है. तभी तो आज सदन में इस खूब बवाल हुआ. किसने किसे कह दिया आपकी अंग्रेजी भले अच्छी हो लेकिन करतूत खराब है. वैसे तुलना हो रही है तो ये भी बता दे कि तुलना तो JNU और म्यूनिसिपैलिटी स्कूल के बीच भी हुई. स्कूल, कॉलेज और भाषा वाले विवाद के बीच बात क्रिकेट से लेकर फिल्म तक हुई. और इन सब के पाकिस्तान के शायर से लेकर हिंदुस्तान के शायरों तक की शायरी दोहराई गई. इतने शायराना माहौल में प्रियंका गांधी ने क्या कह दिया उनका भाषण बीच में ही रोक दिया गया. सदन के अंदर किसने महिलाओं को माल कह दिया था जिस पर हंगामा मचा गया. अधिक जानने के लिए देखें संसद में आज.