The Lallantop
Logo

दुनियादारी: नववर्ष के मुहुर्त पर श्रीलंका में झगड़ा, ज्योतिषी ने क्या धमकी दे दी?

श्रीलंका में ज्योतिषियों का इतना दबदबा क्यों है?

आज हम आपको ऐसे देश की कहानी सुनाने वाले हैं जहां नए साल की तारीख पर विवाद छिड़ गया है. ये कहानी श्रीलंका की है. कुछ ज्योतिषियों ने 13 अप्रैल 2024 को शुभ घोषित किया. दूसरा गुट इससे नाराज़ हो गया. उसने कहा कि 13 अप्रैल शुभ नहीं है. अगर उस रोज़ नया साल मनाया तो क़यामत आएगी. श्रीलंका आग की लपटों में जल जाएगा. ज्योतिषी तारों की स्थिति देखकर मुहूर्त बताते हैं. इसलिए, इसको श्रीलंका का स्टारवॉर कहा जा रहा है.

तो, आज हम जानेंगे,
- श्रीलंका में ज्योतिषियों का इतना दबदबा क्यों है?
- नए साल की तारीख़ तय करने पर कैसा विवाद पनपा?
- और साथ में सुनाएंगे, दुनियाभर के कुछ दिलचस्प विवादों की कहानियां.