The Lallantop
Logo

जानिए LAC, LOC और बॉर्डर के बीच अंतर क्या होता है?

आसान भाषा में समझिए इसकी पूरी ABCD.

भारत और चीन के बीच तनावपूर्ण हालात हैं. दोनों देश भारत के केंद्रशासित प्रदेश लद्दाख़ से गुज़रती हुई लाइन ऑफ़ ऐक्चूअल कंट्रोल यानी LAC पर ठने-बने हैं. कुछ सैनिक शहीद भी हुए हैं. लेकिन इन ख़बरों के बीच ये जानना समझना भी ज़रूरी है कि जिस LAC की बात हो रही है. वो है क्या. आज 'आसान भाषा में' जानिए कि भारत-चीन के बीच मौजूद LAC, भारत और पाकिस्तान के बीच मौजूद LOC और भारत की अन्तर्राष्ट्रीय सीमा यानी बॉर्डर के बीच क्या अंतर हैं. देखिए वीडियो.