The Lallantop

गेस्ट इन दी न्यूजरूम: जया किशोरी राम आएंगे भजन सुनाकर कृष्णा, अध्यात्म और कथा पर क्या बोलीं ?

गेस्ट इन दी न्यूजरूम में इस बार आपको मिलगा लल्लनटॉप अड्डा का स्पेशल एपिसोड. इसमें स्प्रिचुअल और मोटिवेशनल स्पीकर जया किशोरी आईं.

गेस्ट इन दी न्यूजरूम में इस बार आपको मिलगा लल्लनटॉप अड्डा का स्पेशल एपिसोड. इसमें स्प्रिचुअल और मोटिवेशनल स्पीकर जया किशोरी आईं. उन्होंने भजन गाकर राम, कृष्ण और अध्यात्म पर बात की. इस एपिसोड की वेबसाइट और लल्लनटॉप ऐप की लिंक डिस्क्रिप्शन में है.यूट्यूब पर पूरा एपिसोड मिलेगा रविवार दोपहर 2 बजे मिलेगा.