The Lallantop
Logo

बैठकी: पीएम मोदी, ऋषि सुनक, यूके-इंडिया रिलेशन पर लंदन डिप्टी मेयर रहे राजेश अग्रवाल ने क्या बताया?

भारतीय मूल के राजेश अग्रवाल लंदन के डिप्टी मेयर रहे हैं. यूके की लेबर पार्टी से सांसदी का चुनाव लड़ने वाले हैं. इंदौर से निकलकर लंदन पहुंचे राजेश ने लंदन के डिप्टी मेयर बनने की अपनी कहानी बताई है.

दी लल्लनटॉप के नए एपिसोड 'बैठकी' में इस बार मेहमान हमारे साथ हैं राजेश अग्रवाल. भारतीय मूल के राजेश लंदन के पूर्व डिप्टी मेयर रहे हैं. उन्होंने यूके की लेबर पार्टी से सांसदी का चुनाव लड़ने के लिए डिप्टी मेयर पद से इस्तीफा दिया है. वह लीसेस्टर शहर से चुनाव लड़ेंगे. राजेश ने एपिसोड में इंदौर से लंदन गए तक पहुंचने और लंदन के डिप्टी मेयर बनने की अपनी कहानी बताई है. उन्होंने पीएम मोदी, यूके पीएम ऋषि सुनक और यूके-भारत संबंध के बारे में भी बात की, एक ब्रिटिश नागरिक के रूप में उनकी जर्नी के बारे में जानने के लिए पूरा एपिसोड देखें.