The Lallantop
Logo

जब भारत और पाकिस्तान के ब्रिगेडियर पहली बार वाघा-अटारी बॉर्डर पर मिले!

क्या है वाघा-अटारी बॉर्डर की कहानी?

यूं तो भारत और पाकिस्तान के बीच 33 सौ किलोमीटर से ज्यादा लम्बी बॉर्डर रेखा है. लेकिन इसका एक छोटा से हिस्सा है , जिससे आप सभी परिचित होंगे. अमृतसर से 32 किलोमीटर दूर पड़ने वाला वाघा-अटारी बॉर्डर. जहां हर शाम सूरज डूबने से पहले लोहे का एक दरवाज़ा खुलता है. भारत की तरफ से एक BSF का जवान और पाकिस्तान की तरफ से एक रेंजर परेड करते हुए आते हैं. दोनों का आमना-सामना होता है. हाथ मिलाए जाते हैं. दोनों सिर के बराबर तक पैर उठाते हैं. और तेज आवाज में चिल्लाते हैं. जितनी तेज आवाज और जितना ऊंचा उठा पैर, उतना भौकाल. इधर और उधर, दोनों तरफ भीड़ नारे लगाती है. ऐसा मजमा लगता है कि सालों से वाघा अटारी बॉर्डर सैलानियों के लिए ‘जरूर जाना चाहिए’ वाली जगह बन गयी है. बहरहाल हमारा काम इतिहास बतियाना है. सो आज सोचा कि क्यों न पता किया जाए कि ये वाघा अटारी बॉर्डर बना कैसे.