मशहूर शायर और लेखक वसीम बरेलवी गेस्ट इन द न्यूजरूम (Waseem Barelvi Guest in the Newsroom) में इस बार हमारे मेहमान हैं. वसीम ने साथी कवियों और साहित्य के ज़रिए अपनी यात्रा के बारे में खुलकर बात की. उन्होंने शाहरुख खान से फोन पर बात, जौन एलिया से मुलाकात और जगजीत सिंह का किस्सा सुनाया. वसीम बरेलवी ने और क्या बताया, जानने के लिए वीडियो देखिए.