The Lallantop

नेतानगरी: अमित शाह का फोन, नीतीश-नायडू की शर्त... वक्फ बिल पर NDA के दल कैसे हुए तैयार?

Waqf Bill को लेकर पार्टियों में क्या अंदरूनी राजनीति हुई, इस पर नेतानगरी में दिलचस्प बातें हुईं. Tamil Nadu politics पर भी विस्तार से चर्चा हुई. देखिए पूरी बातचीत.

वक्फ संशोधन बिल (Waqf Amendment Bill) अब कानून बनने की प्रक्रिया के अंतिम चरण में है. ऐसे में इस हफ़्ते नेतानगरी प्रोग्राम में इस पर विस्तार से चर्चा हुई. जब अमित शाह (Amit Shah) ने चंद्रबाबू नायडू (Chandrababu Naidu) को बुलाया तो उन्होंने क्या शर्त रखी? बिहार में नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की पार्टी को वक्फ संशोधन विधेयक के पक्ष में खड़े होने से कितना नुकसान होने का खतरा है? इन सब के बारे में जानने के लिए देखिए नेतानगरी का ये एपिसोड.