The Lallantop
Logo

तारीख: कहानी विक्रमादित्य की, दिल्ली के तख्त पर बैठने वाला आखिरी हिंदू राजा!

इस एपिसोड में कहानी दिल्ली के तख्त पर काबिज होने वाले आखिरी हिन्दू सम्राट- Hemu Vikramaditya की. कौन थे हेमू? हरियाणा से आने वाला एक लड़का हिन्दुस्तान का सम्राट कैसे बना? और कैसे एक तीर ने इतिहास का रुख बदल दिया?

हेमू (Hemu Vikramaditya) की शुरुआती जिंदगी के बारे में कम जानकारी उपलब्ध है. इतिहासकार बदायूनी के अनुसार, हेमू की पैदाइश आज के हरियाणा में पड़ने वाले रेवाड़ी में हुई थी. साल था 1501. माना जाता है कि हेमू एक छोटे व्यापारी थे. मुगल इतिहासकार अबुल फजल ने तो बाकायदा उन्हें एक फेरी वाला बताया है, जो रेवाड़ी की गलियों में नमक बेचा करते थे. इस छोटी सी शुरूआत से हेमू हिंदुस्तान के तख्त तक कैसे पहुंचे? वीडियो देखें.