The Lallantop
Logo

तारीख: ऐसा क्या हुआ कि यूक्रेन ने अपना Nuclear Weapon रूस को सौंप दिए?

Budapest Memorandum न हुआ होता तो आज चल रहीं रूस-यूक्रेन जंग का रुख कुछ और होता.

साल 1991 में Soviet Union का विघटन हो गया. और इस साल एक ऐसी घटना भी हुई जो अगर नहीं हुई होती तो आज चल रहीं रूस-यूक्रेन जंग का रुख कुछ और होता. या शायद ये जंग हुई ही नहीं होती. 1991 में यूक्रेन के पास करीब 1700 परमाणु हथियार थे. पर यूक्रेन ने ये सारे हथियार रूस को सौंप दिए. वर ये फैसला हुआ था Budapest Memorandum में. तो क्या है इस Memorandum की कहानी? क्यों सौंपे थे हथियार, जानने के लिए देखें तारीख का ये एपिसोड.