The Lallantop
Logo

तारीख़: कोमागाटा मारू और सेंट लुइस जहाज़ का कनाडा के नस्लभेदी इतिहास से क्या कनेक्शन है?

28 जुलाई 1914 को प्रथम विश्व युद्ध की घोषणा हुई थी.

हमारा स्पेशल शो, तारीख़. इसमें हम सुनाते हैं उस तारीख़ से जुड़ी भारत की ऐतिहासिक कहानियां. आज है 28 जुलाई और इस तारीख का संबंध है कोमागाटा मारू जहाज की त्रासदी से. कनाडा, एक निहायत उदारवादी देश. इतना कि अगर गूगल पर कनाडा मीम्स सर्च करेंगे तो पहला ही मीम ये मिलेगा. देखिए वीडियो.