The Lallantop
Logo

आसान भाषा में: विमानवाहक INS विक्रांत में अस्पताल, कई मंजिल, 1700 लोगों के कैबिन के अलावा और क्या है?

भारत के इस धांसू जहाज के बारे में ये जानकारी बस यहीं मिलेगी!

खबर है कि आईएनएस विक्रांत (INS Vikrant) भारतीय नौसेना के बेड़े में वापिस आ रहा है. इस साल 2 सितम्बर को. जो पुराना वाला था, वो नहीं. नया स्वदेशी मॉडल. बस नाम ही सेम है, और सबकुछ नया. क्या है आईएएनएस विक्रांत? एयरक्राफ्ट कैरियर या विमानवाहक युद्धपोत. मतलब जंगी जहाज, जिस पर ढोए जाते हैं लड़ाकू हवाई जहाज. मई 2023 तक ये कॉम्बैट रेडी माने युद्ध के लिए तैयार हो जाएगा. देखिए वीडियो.