The Lallantop

दी लल्लनटॉप शो: वक़्फ़ बिल पर संसद में क्या हुआ? किन पार्टियों ने किया सरकार का समर्थन?

02 अप्रैल के दिन वक़्फ़ संशोधन विधेयक लोकसभा में पास हो गया. पाकिस्तानी सेना ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में सीज़फायर का उल्लंघन किया.

दी लल्लनटॉप शो के इस एपिसोड में बात होगी लोकसभा में पेश हुए वक्फ संशोधन विधेयक के बारे में. इस विधेयक का टीडीपी (तेलुगु देशम पार्टी), जेडी(यू) (जनता दल-यूनाइटेड) और एलजेपी (लोक जनशक्ति पार्टी) जैसे प्रमुख राजनीतिक दलों ने समर्थन किया है. अखिलेश यादव और अमित शाह जैसे प्रमुख राजनीतिक हस्तियों की प्रतिक्रिया भी सामने आई है. उनका इस विधेयक के बारे में क्या कहना है, और भारत में वक्फ संपत्तियों और धार्मिक अल्पसंख्यक संस्थानों के भविष्य के लिए इसका क्या मतलब है? सबकुछ जानेंगे आज के शो में लल्लनटॉप के संपादक सौरभ द्विवेदी के साथ. साथ ही, 1 अप्रैल को पाकिस्तानी सेना ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में संघर्ष विराम का उल्लंघन किया. पाक आर्मी ने घुसपैठ की कोशिश भी की जिसे नाकाम कर दिया गया. क्या है पूरी खबर, विस्तार से जानने के लिए देखें दी लल्लनटॉप शो का ये एपिसोड.