The Lallantop
Logo

तारीख: क्या इल्युमिनाटी दुनिया को कंट्रोल करता है, क्या लिखा था सीक्रेट दस्तावेजों में?

इल्युमिनाटी दुनिया का सबसे ख़तरनाक संगठन है!

काला चोग़ा और सर पर अजीब सी टोप पहने कुछ लोग एक घेरा बनाकर खड़े हैं. बीच में आग जल रही है. ज़मीन पर आड़े तिरछे कुछ चिन्ह बने हैं. बैकग्राउंड में बजता संगीत और लैटिन भाषा में दोहराए जा रहे कुछ मंत्र. सीक्रेट सोसायटी या ख़ुफ़िया संगठन का नाम जब हम सुनते हैं तो ऐसी सी छवि दिमाग़ में उपजती है. इंटरनेट पर 'सीक्रेट सोसायटीज', सर्च करें तो आपको एक नाम पढ़ने को मिलेगा. इल्युमिनाटी. ये नाम आपने फ़िल्मों किताबों और ख़ुफ़िया कहानियों में कई बार सुना होगा. conspiracy theories की मानें तो इल्युमिनाटी दुनिया का सबसे ख़तरनाक संगठन है. जिसके सदस्यों में बिल गेट्स और ओपरा विनफ़्रे जैसे नाम शामिल है. इन theories के अनुसार अमेरिकी राष्ट्रपति JF केनेडी की हत्या से लेकर देशों के बीच युद्ध करवाने, और सरकारें गिराने में इस संगठन का हाथ रहा है. इन conspiracy theories में कितनी सच्चाई है ये तो आप अपने विवेक से तय कर सकते हैं. लेकिन बक़ौल इतिहास, इल्युमिनाटी नाम का एक संगठन इतिहास में हुआ ज़रूर करता था. क्या था ये संगठन, क्या थे इसके सीक्रेट नियम और ये कैसे काम करता था, जानेंगे आज के एपिसोड में. देखें वीडियो.