The Lallantop
Logo

तारीख: हैदराबाद के निजाम सिगरेट के ठूंठ क्यों जमा करते थे?

क्वीन एलिजाबेथ-2 की शादी में निजाम ने ऐसा गिफ्ट दिया कि दुनियाभर में चर्चा शुरू हो गई. शाही नेकलेस गिफ्ट किया था, जिसमें 300 हीरे जड़े थे.

आज से करीब 80 साल पहले की बात है. उस समय रियासतों में एक प्रचलित प्रथा थी. साल में एक बार राजा के यहां बड़ा जलसा होता था. राज्य के सभी बड़े-बड़े अमीर-उमरा, जागीरदार और व्यापारी इकठ्ठा होते थे. लंबी और बड़ी दावतें चलती थीं. इसके बाद ये राजा के यहां आए लोग उन्हें नजराना पेश करते थे. सांकेतिक तौर पर राजा को अशर्फी पेश की जाती थी. फिर होता ये था कि राजा अशर्फियां को छूकर ज्यों का त्यों वापस कर देते थे. देश की हर रियासत में यही होता आ रहा था. लेकिन एक ऐसी रियासत भी थी, जहां ऐसा दस्तूर नहीं था, यहां जलसा तो होता था, लेकिन इसके बाद वाला बाकी रियासतों से अलग होता था. यहां नजराना पेश करने के समय राजा अपने सिंहासन के पास एक पोटली बांध लेता था. जैसे ही दरबार में कोई व्यक्ति अशरफी राजा की तरफ बढ़ाता, राजा उसे लपक लेता और पोटली में डाल लेता.