The Lallantop
Logo

तारीख: भूटान ने भारतीय लोगों पर क्यों किया था हमला?

तारीख में आज सुनाएंगे भूटानी आर्मी के 'ऑपरेशन ऑल क्लियर' की पूरी कहानी. और बताएंगे कि 1990 के दशक में किस लालच में भूटान ने भारत से भगाए गए उग्रवादियों के अपने यहां कैम्प लगवाए? और जब भारत को पता चला तो फिर उसने क्या किया?

भारत के पूर्वोत्तर में स्थित राज्य असम. 1979 का साल था. इसी साल जन्म हुआ यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट ऑफ असम यानी उल्फा का. इस संगठन की मांग एक अलग स्वतंत्र देश की थी. 1986 तक गुपचुप तरीके से इसके लीडर काम करते रहे. लेकिन इसके बाद उन्होंने खुलेआम हथियार उठा लिए. यानी अब ये ग्रुप पूरी तरह एक उग्रवादी संगठन में तब्दील हो चुका था. हथियार बाहर से आते थे. जिसके लिए पैसे का जुगाड़ बड़े-बड़े व्यापारियों के अपहरण और रंगदारी वसूलकर किया जाता था. 1990 के दशक में इसी की तर्ज पर कई और उग्रवादी संगठन भी खड़े हो गए. इन सब ने असम में कोहराम मचाकर रख दिया. बड़ी संख्या में असम के बाहर से आए लोगों की हत्या की जाती केवल इसलिए कि ऐसे लोग डरकर राज्य छोड़कर चले जाएं. पूरा किस्सा जानने के लिए देखें तारीख का ये एपिसोड.