The Lallantop
Logo

तारीख: वो पहलवान जिसके नाम से अमेरिकी थर-थर कांपते थे

वो जूडो और जुजिस्तु स्टाइल में माहिर था. उसका सिग्नेचर मूव था, सामने वाले को हवा में उछाल के चित करना.

साल 1929 जुलाई का महीना. अमेरिका के राज्य टेक्सस के एक शहर एल पासो में कुश्ती का आयोजन हो रहा था. आमने-सामने थे एशिया से अमेरिका आए दो पहलवान.‘मंजिरो मत्सुदा’, जिसका रिंग नेम मैटी था, जापान से अमेरिका आया था. वो जूडो और जुजिस्तु स्टाइल में माहिर था. उसका सिग्नेचर मूव था, सामने वाले को हवा में उछाल के चित करना. अपने इस मूव से वो लगातार 124 मैच जीत चुका था. देखिए वीडियो.