राजाओं को अपनी रियासतों की जमीन देने के बदले सरकार ने उन्हें काफी कुछ दिया भी. उनका ख़ज़ाना, महल और किले उनके ही अधिकार में रखे गए. यही नहीं, उन्हें किसी भी तरह का टैक्स नहीं देना पड़ता था. और सबसे बड़ी बात उन्हें प्रिवी पर्स दिया गया. इसके तहत राजाओं को हर साल एक निश्चित रकम दी जाती थी. इस रकम का भुगतान उस टैक्स से होता था जो उनके इलाकों से सरकार को मिलता था. राजाओं को प्रिवी पर्स की गारंटी भारतीय संविधान के अनुच्छेद 291 के तहत दी गई थी. देखिए वीडियो.