The Lallantop
Logo

तारीख: जब ज़ोंबीज ने जर्मनी को हराया!

आपमें से अधिकतर लोगों ने Zombie के बारे में सुना होगा. किसी फ़िल्म में या सीरियल में देखा भी होगा. ज़ोंबी को हरक़त करने वाली डेडबॉडी की तरह समझ सकते हैं. जो मरने के बाद भी अलग-अलग आकार ले लेती हैं. ये कॉन्सेप्ट मिथकीय कथाओं से आया है.

अगर हम कहें कि ज़ोंबी मिथक और परदे के अलावा असल दुनिया में भी हो चुके हैं, तो आपको एकबारगी यक़ीन नहीं होगा. लेकिन ऐसा हो चुका है. ये क़िस्सा पहले विश्वयुद्ध के समय का है. जब ज़ोंबीज़ की फ़ौज ने दुश्मन सेना को पीछे हटने पर मज़बूर कर दिया था. इस घटना को इतिहास में ‘अटैक ऑफ़ द डेड मैन’ के नाम से जाना जाता है.