यूं तो इस कलाकार ने गिन के आठ फ़िल्में डायरेक्ट की और सोलह में बतौर अभिनेता काम किया. पर जैसा कि कहते हैं 'बाबू मोशाय... जिंदगी बड़ी होनी चाहिए लंबी नहीं'. कुछ ऐसी ही ज़िन्दगी रही गुरु दत्त की. बड़ी. इतनी बड़ी कि इनके सामने दशकों सिनेमा में काम करने वाले कलाकारों का कद छोटा लगता है. लेकिन, गुरु की जिन्दगी ये लंबी कतई नहीं रही. क्या है उनकी कहानी, जानने के लिए देखें पूरा वीडियो.