1960 और 70 के दशक में, अमेरिका में कई भयानक हत्याएं हुईं. इन हत्याओं ने न केवल लोगों को भयभीत किया, बल्कि उन्हें सुलझाने की कोशिश कर रहे सिस्टम का भी मज़ाक उड़ाया. ये साधारण हत्याएँ नहीं थीं. इस अराजकता के केंद्र में एक चेहराविहीन राक्षस खड़ा था, जो खुद को ज़ोडियाक किलर (Zodiac Killer) कहता था. एक ऐसा व्यक्ति जिसने न केवल लोगों की जान ली, बल्कि रहस्यमयी पत्रों और रहस्यमयी कोड्स के ज़रिए पुलिस और मीडिया को भी खूब चिढ़ाया. क्या है इस खूनी की कहानी, जानने के लिए देखें तारीख का ये एपिसोड.