The Lallantop
Logo

तारीख: क्या है 'शिमला समझौता' जिस तोड़ने की धमकी पाकिस्तान दे रहा है?

Shimla Agreement के तहत ही 93,000 पाकिस्तानी सैनिकों को वापस भेजा गया था.

तारीख के इस एपिसोड में बात होगी 1972 के ऐतिहासिक शिमला समझौते की. ये भारत-पाकिस्तान संबंधों में एक महत्वपूर्ण क्षण था. इस समझौते की जरूरत क्यों पड़ी? 1971 के युद्ध के बाद इसने दक्षिण एशिया के राजनीतिक परिदृश्य को कैसे नया आकार दिया? साथ ही इस एपिसोड में बात हुई 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध की पृष्ठभूमि और उसके बाद की घटनाएं. जनरल सैम मानेकशॉ सहित भारतीय सैन्य नेतृत्व की भूमिका और 93,000 पाकिस्तानी सैनिकों का आत्मसमर्पण. सैन्य जीत से कूटनीतिक वार्ता की ओर बदलाव, जिसमें इंदिरा गांधी और जुल्फिकार अली भुट्टो जैसे प्रमुख खिलाड़ी शामिल थे.
इस ऐतिहासिक समझौते को आधुनिक समय में  पहलगाम हमलों के बाद कैसे देखा जा रहा है? पाकिस्तान किस बात की धमकी दे रहा है, जानने के लिए देखें तारीख का ये एपिसोड.