The Lallantop
Logo

तारीख: कहानी मुर्शिदाबाद की जो एक समय बंगाल की राजधानी था, और अब वहां 'वक़्फ़' को लेकर बवाल हो रहा है

साल 1697 में बंगाल के सूबेदार थे औरंगजेब के पोते अज़ीम-उश-शान. तब बंगाल की राजधानी हुआ करती थी ढाका. जो अब बांग्लादेश की कैपिटल है. यहीं से सारा कामकाज चलता था.

मुगल फरमान हो या सरकारी दस्तावेज इनमें बंगाल को 'भारत का स्वर्ग' लिखा जाता था. तब बंगाल की राजधानी थी- मुर्शिदाबाद. वो शहर जिसमें नवाबों का दिल बसता था. शहर जो मुगलों के बुरे दौर में आर्थिक रीढ़ साबित हुआ. शहर जिसकी तुलना अंग्रेजों ने लंदन से की थी. शहर जो आज हिंसा की आग में जल रहा है. क्या है इस शहर की कहानी, जानने के लिए देखें तारीख का ये एपिसोड.