The Lallantop

तारीख: 'भारत का सिकंदर' और उसके 'येलो बॉयज' जिससे अंग्रेज खौफ खाते थे

अंग्रेजी हुकुमत के आला अफ़सर, स्किनर के पिता- हरक्युलीस चाहते थे कि उसकी बहनों को शिक्षा की ओर क़दम बढ़ाने होंगे लेकिन राजपूती विरासत की चादर ओढ़े माँ इसके सख्त खिलाफ़ थी. मां ने झुकने के बजाय खुद की जान लेना आसान समझा. इस हादसे ने उस लड़के का बचपन तमाम कर दिया.

भारत के घुड़सवारी रेजिमेंट के सबसे बड़े नायक, एंग्लो-इंडियन जेम्स स्किनर का ग्वालियर के सिंधियाओं से क्या रिश्ता था? कौन थे उनके चर्चित ‘येलो बॉयज,’ और ऐसा क्या ख़ास था उनके व्यक्तित्व में कि मरने के बाद भी उनकी मज़ार के पास जाने से लोग डरते थे? क्या है ‘भारत के सिकंदर’ की कहानी, जानने के लिए देखें पूरा वीडियो.