भारत के पूर्वोत्तर का राज्य है मिजोरम. सुन्दर पहाड़ी इलाका. भारत के मॉडल राज्यों में से एक. साक्षरता में केरल के बाद दूसरे नंबर पर. और पर कैपिटा जीडीपी के मामले में उत्तर प्रदेश से दोगुना. सीमाएं बांग्लादेश और म्यांमार से लगती हैं. 1972 तक ये असम का हिस्सा हुआ करता था. उसके बाद इसे केंद्र शासित प्रदेश बना दिया गया. राज्य का दर्ज़ा मिला 1987 में.
तारीख: मिजोरम के राज्य बनने के पीछे के खूनी संघर्ष की कहानी
कैसे बांस पर उगने वाले फूलों से जुड़ी है मिजोरम के राज्य बनने की कहानी.
लेकिन मिज़ोरम के राज्य बनने की कहानी इतनी सिंपल नहीं है. उत्तरपूर्व के बाकी राज्यों की तरह ही मिजोरम का भी एक जटिल इतिहास रहा है. साल 1957 तक स्थितियां साधारण थीं. तब इसे लुशाई हिल्स कहा जाता था. फिर 1958 में कुछ ऐसा हुआ जिसने सब कुछ बदलकर रख दिया. मिजोरम कैसे एक राज्य बना जानने के लिए देखिए वीडियो.