The Lallantop
Logo

तारीख: प्लेन क्रैश की वजह सुन सिर पीट लेंगे!

एक ही जगह पर दो साल के अंतर में दो प्लेन क्रैश, कुल 300 से ज्यादा लोगों की मौत.

20 अप्रैल, 2012, पाकिस्तानी समयनुसार शाम के 5 बजकर पांच मिनट. भोजा एयर की फ्लाइट 213 कराची के जिन्ना इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरती है. जिसे पहुंचना है इस्लामाबाद के बेनज़ीर भुट्टो इंटरनेशनल एयरपोर्ट. भोजा एयर की इस रूट पर करीब एक दशक बाद ये पहली फ्लाइट थी. इसलिए क्रू और पायलट समेत सब लोग काफी उत्साहित थे. हालांकि पायलट अफरीदी और को-पायलट मलिक के लिए ये कोई नई बात नहीं थी. दोनों इससे पहले पाकिस्तानी एयरफ़ोर्स और एक दूसरी प्राइवेट कंपनी के लिए काम कर चुके थे. यानी दोनों को इस काम का लम्बा अनुभव था. आगे जानने के लिए देखें वीडियो.