शेर शाह सूरी, वही जिन्होंने ग्रैंड ट्रंक रोड बनाई थी. किस्सा है कि जब उनका सामना मुग़ल बादशाह हुमायूं से होने वाला था, युद्ध से पहले हुमायूं ने शेर शाह का पास अपना एक दूत भेजा. शेख खलील - ये प्रसिद्ध सूफी संत शेख फरीद के वंश से आते थे. अफ़ग़ानों के खेमे में जब शेख खलील पहुंचे, उन्होंने देखा - जून की तपती गर्मी में शेर शाह बेलचा लिए खाई खोदने में व्यस्त थे. शेख खलील को देखकर वो दौड़े दौड़े आए और उनकी आवभगत में लग गए. पूरा किस्सा जानने के लिए देखें तारीख का ये एपिसोड.
तारीख: शेरशाह सूरी की 80 हजार की फौज का सामना जब राजपूतों से हुआ!
इस युद्ध में शेर शाह की वो हालत हुई कि उनके मुंह से निकला "मुट्ठीभर बाजरे के लिए मैं दिल्ली की सल्तनत गवां देता"
Advertisement
Advertisement
Advertisement