दी लल्लनटॉप का अड्डा जमा इस बार हमारे साथ जुड़े तनु जैन और सनी हिंदुजा जिन्हें लोग संदीप भैया के नाम से भी जानते हैं. एस्पिरेंट्स वेब सीरीज वाले संदीप भैया. बहुत सारी बात हुई. बात चीत के दौरान सनी हिंदुजा ने प्रयागराज में शूटिंग के दौरान का किस्सा सुनाया. उन्होंने बताया कि जब लोग उन्हें उनके नाम से ज्यादा संदीप भैया के नाम से बुला रहे थे. साथ ही तनु जैन ने बताया कि UPSC की तैयारी करने वाले छात्रों को राजेंद्र नगर में किन किन दिक्कतों का सामना करना पड़ता है? देखें वीडियो.